गंजबासोदा : स्थानीय मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर दिनांक ०९/०८/२०२२ को दिन मंगलवार को राखी एवं मेहँदी प्रतिगोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की और अपने अपने हुनर का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर और सीनियर वर्गों में संपन्न की गई। सीनियर वर्ग में मेहँदी में प्रांजल अहिरवार कक्षा ८ प्रथम रही और गीता कुशवाह कक्षा १० द्वतीये रही और टीना लोधी कक्षा ११ तृतीये रही। इसी तरह राखी बनाओ प्रतियोगिता में जूनियर सेक्शन में गायत्री कुशवाहा कक्षा ४ प्रथम रही और पूनम कुशवाहा कक्षा ५ द्वतीये रही। और इसी तरह सीनियर सेक्शन में जया राजावत कक्षा ८ प्रथम रही और मनन सुमन कक्षा ७ द्वतीये रही और सौरभ कुशवाह कक्षा ८ तृतीये रहे। सभी विजेताओं को स्कूल संचालक और स्कूल प्राचार्य ने बधाई दी। ये सारी प्रतियोगिता स्कूल संचालक और स्कूल प्राचार्य और स्कूल के समस्त स्टाफ की देख रेख में संपन्न कराई गई।