Tuesday, November 4

गंजबासौदा

लगातार बारिश से शहर के अधिकतर रास्ते बंद
Uncategorized, गंजबासौदा

लगातार बारिश से शहर के अधिकतर रास्ते बंद

गंजबासौदा| नगर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नगर आस पास के अधिकतर नदी नाले उफान पर आ गए हैं जिस कारण से शहर का आसपास के इलाको से संपर्क टूट गया हैं नगर के कई वार्डो में भी पानी भरा गया हैं, बही कल हुयी बारिश के कारण नगर में कल दिन भर बिजली गुल रही, बारिश के कारण नगर के नागरिको का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. लगतार हो रही बारिश के कारण कई घरो में पानी भर गया हैं|...
नगर में हो रही सुबह से लगातार बारिश
Uncategorized, गंजबासौदा

नगर में हो रही सुबह से लगातार बारिश

गंजबासौदा| नगर में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश आज तक जारी हैं लगातार हो रही बारिश के कारण लोगो का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण कई गलियों में पानी भर गया हैं जिससे लोग अपने घरो से नहीं निकल पा रहे हैं, लगातार हो रही बारिश के कारण आसपास के नदी नाले भी उफान पर आगये हैं जिससे आस पास के ग्रामीण रहवासी भी अपनी दैनिक उपयोग की बस्तुओ को खरीदने नगर तक नहीं आ पा रहे हैं. अगर लगातार ऐसी ही बारिश होती रही तो शहर में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा| मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में छह मानसूनी सिस्टम सक्रिय हैं। इनमें से चार मप्र में बने हुए हैं। इनके प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी रहेगा। इसी क्रम में गुरुवार-शुक्रवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, नरसिंहपुर,...
बासौदा तहसील में हो बारिश के कारण स्कूलों -संस्थानों की छुट्टी
Uncategorized, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार

बासौदा तहसील में हो बारिश के कारण स्कूलों -संस्थानों की छुट्टी

गंजबासौदा| प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर हैं गंजबासौदा के पास से होकर बहने वाली बेतवा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा हैं, लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए विदिशा जिला कलेक्टर श्री विक्रम कौशलेन्द्र सिंह द्वारा केबल बासौदा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाली समस्त शासकीय अशासकीय स्कूलों एबं अनुदान प्राप्त संस्थाओ के लिए आज दिनांक (11/09/19) का अवकाश घोषित किया हैं| कई नदिया उफान पर लगातार हो रही बारिश के कारण जिले की कई नदिया उफान पर हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा,बासौदा, नटेरन, कुरवाई, लटेरी तहसील में बहने वाली नदियों का जल स्तर बढ़ रहा हैं जिस कारण से इन नदियों के पास के गांव के लोगो का जनजीवन प्रभाबित हो रहा हैं| विभिन्न तहसीलों में नदियों की स्थिति...
पुलिया पर पड़ा मिला युवक का शव
Uncategorized, अपराध जगत, गंजबासौदा

पुलिया पर पड़ा मिला युवक का शव

गंजबासौदा| त्योंदा थाना अंतर्गत ग्राम बगरोदा के पास नीम वाली पुलिया पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी, घटना की जानकारी लगने पर त्योंदा थाना प्रभारी श्री अमित ठाकुर घटना स्थल पर पहुंच गए. बताया जा रहा हैं की मृतक के हाथ पर गोविन्द विश्वकर्मा लिखा हुआ था, जिससे युवक की पहचान हो सकती युवक ऐरन गांव का रहने वाला था| घटना की जानकारी लगने पर युवक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए. और मृतक की शिनाख्त की मृतक के घर वालो को भी इस बात की सुचना दे दी गयी हैं पूछताछ के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया की गोविन्द अपने दोस्तों के साथ मंगलवार की दोपहर को अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर काम की तलाश में निकला था घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी जेपी अग्रवाल एबं एडिशनल एसपी बंजारे जी भी मौके पर पहुंचे मृतक गोविन्द के दो पुत्र हैं, वही गोविंद के मौत की खबर सुनकर गांव में गम का माहौल बन...
कुछ  महीने पहले लगाए गए पोल हो रहे धराशायी
Uncategorized, गंजबासौदा

कुछ महीने पहले लगाए गए पोल हो रहे धराशायी

गंजबासौदा| नगर के राजोदा रोड पर बिजली विभाग द्वारा कुछ महीने पहले लगाए गए बिजली के खम्बे अब धराशायी होने लगे हैं| क्योँकि जब इनको लगाया जारहा था तब इनके नीचे के बेस को मजबूती से साथ नहीं बनाया गया जिसका असर अब देखने को मिल रहा हैं तेज बारिश में खम्बे के आसपास की मिट्टी के धसकने से पूरा पोल ही धराशायी हो जाता हैं राजोदा रोड पर भी एक खम्बा खराब बेस का शिकार हो गया हैं, जिससे अब लोगो को विजली के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं. नगर आये दिन पोल गिराने की घटना सामने आती रहती हैं |...
गणेशोस्तव के पहले दिन बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति
Uncategorized, गंजबासौदा

गणेशोस्तव के पहले दिन बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति

गंजबासौदा| बेहलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हा.से. स्कूल में गणेशोत्सव के पहले दिन बच्चो ने रंगारंग प्रस्तुति दी कार्यक्रम की शुरुआत गणेश बंदना से शुरू हुयी, जिसके बाद बच्चो नाटक के माध्यम से बताया की गणेश जी का जन्म किस प्रकार हुआ. इसके अलावा छोटे छोटे बच्चो ने फ़िल्मी गानो पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के रूप में बरिष्ठ पत्रकार सौदान सिंह जी यादव, भारतीय स्टेट बैंक (बरेठ रोड) के मैनेजर श्री ठाकुर जी उपस्थित हुए| एसबीआई मैनेजर श्री ठाकुर जी ने अपनी खुद की लिखी हुयी कविता लोगो को सुनाई, वही बरिष्ठ पत्रकार सौदान सिंह यादव ने विद्यालय परिवार को धन्यबाद दिया और कहा की वह स्कूल का धन्यबाद करते हैं की वह भारत की संस्कृति को बच्चो के अंदर जाग्रत किये हुए हैंवही स्कूल के संचालक प्रदीप राजपूत जी ने बताया की स्कूल में प्रतिवर्ष गणेशोत्सव का आयोजन किया जाता ...
मॉडल पब्लिक स्कूल में बिराजे गणपति जी
Uncategorized, गंजबासौदा

मॉडल पब्लिक स्कूल में बिराजे गणपति जी

गंजबासौदा| बेहलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हा.से.स्कूल में प्रतिवर्षानुसार गणेशजी की प्रतिमा की स्थापना की गयी. अब से प्रतिदिन विद्यालय परिसर में गणेश उत्सब के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रदीप राजपूत जी ने बताया की विद्यालय में प्रतिवर्ष गणेश उत्सव का आयोजन किया जाता हैं इस दौरान कई कार्यक्रम स्कूल के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये जाते हैं|...
आठ लाख रूपए से अधिक कीमत के नशीले पदार्थ पकड़ाए
Uncategorized, अपराध जगत, गंजबासौदा

आठ लाख रूपए से अधिक कीमत के नशीले पदार्थ पकड़ाए

पुलिस गिरफ्त में आरोपी गंजबासौदा| गंजबासौदा शहर में इन दिनों नशीले पदार्थो का व्यापाय अबैध रूप से फल फूल रहा हैं| शहर में हो रहे इस नशीले पदार्थो की चपेट में कई मासूम लोग आ रहे हैं, शहर में रहे इस व्यापार को रोकने के लिया स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर अबैध मादक पदार्थ के बिक्रय करने के आरोप में आरोपी हरीओम उपाध्याय निवासी विदिशा को गिरफ्तार किया, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक महिला रोशनी निवासी जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा से तीन किलो 600 ग्राम गांजा जिसकी कीमत करीब 51000 हजार रूपए बताई जा रही हैं को जप्त कर धारा 8/20 NDPS ACT के तहत करवाई की गयी हैं इसके अलावा पांच अन्य आरोपियों भूरा अहिरवार, नानू उर्फ़ नितेश दुबे, सुरेश अहिरवार देवेंद्र विश्वकर्मा, भूपेंद्र उर्फ़ रूपा राठौर को माल गोदाम गंजबासौदा से गेरा बंदी कर पकड़ा गया हैं जिनके पास से साथ लाख पचास हजार रूप...
शहर  की मुख्य सड़को  आवारा पशुओ का राज
Uncategorized, गंजबासौदा

शहर की मुख्य सड़को आवारा पशुओ का राज

गंजबासौदा | बासौदा शहर के सबसे व्यस्त मार्गो पर आवारा पशुओ का राज हो गया हैं, स्टेशन रोड पर पशुओ का डेरा इस कदर जमा रहता हैं की पैदल नागरिक और वाहन चालक आसानी इस उस रोड पर नहीं चल सकते, हमेशा डर लगा रहता हैं की कही पशु उन्हें मारकर जख्मी न कर दे| इस रोड पर पशुओ का अधिक मात्रा में जमा होने का मुख्य कारण हैं सब्जी विक्रेताओं का सड़क के बीच में बने डिवाइडर के ऊपर बैठ कर सब्जी बेचना, ऐसा नहीं हैं की ये सब्जी विक्रेता आज या कल से डिवाइडर पर बैठ कर सब्जिया बेच रहे हैं जब से मिनी स्मार्ट सिटी के तहत सड़क बनी हैं तब से इस सब्जियों का विक्रय किया जा रहा इस मार्ग से शहर के कई अधिकारी रोजाना निकलते हैं लेकिन इस और कोई करवाई नहीं करते हैं, न तो नगर पालिका और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन इस और कोई कार्रवाई करती हैं शायद कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही इन पशुओ और सब्जी विक्रेताओं पर कोई करवाई होगी |...
Uncategorized, गंजबासौदा

नये थाना प्रभारी से गंजबासौदा की आशाये

गंजबासौदा | नशे की मंडी बन चूका बासौदा शहर में कानून व्यवस्था दुरुस्त करना वडी चुनौती हियँ , एक और जहा अबैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा हैं तो वही दूसरी और यातायात भी बड़ी चुनौती हैं प्रशासन का दर अपराधियों में न के बराबर हैं | ऐसे में थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी बड जाती है अब देखना यह हैं की अब थाना प्रभारी इन चुनोतियो का सामना किस करेंगे और नगर को नशा मुक्त करेंगे |...