Tuesday, October 28

नगर में हो रही सुबह से लगातार बारिश

गंजबासौदा| नगर में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश आज तक जारी हैं लगातार हो रही बारिश के कारण लोगो का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण कई गलियों में पानी भर गया हैं जिससे लोग अपने घरो से नहीं निकल पा रहे हैं, लगातार हो रही बारिश के कारण आसपास के नदी नाले भी उफान पर आगये हैं जिससे आस पास के ग्रामीण रहवासी भी अपनी दैनिक उपयोग की बस्तुओ को खरीदने नगर तक नहीं आ पा रहे हैं. अगर लगातार ऐसी ही बारिश होती रही तो शहर में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा|

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में छह मानसूनी सिस्टम सक्रिय हैं। इनमें से चार मप्र में बने हुए हैं। इनके प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी रहेगा। इसी क्रम में गुरुवार-शुक्रवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, नरसिंहपुर, राजगढ़, विदिशा, छिंदवाड़ा में भारी बरसात होने की संभावना है।