Sunday, October 19

आठ लाख रूपए से अधिक कीमत के नशीले पदार्थ पकड़ाए

गंजबासौदा| गंजबासौदा शहर में इन दिनों नशीले पदार्थो का व्यापाय अबैध रूप से फल फूल रहा हैं| शहर में हो रहे इस नशीले पदार्थो की चपेट में कई मासूम लोग आ रहे हैं, शहर में रहे इस व्यापार को रोकने के लिया स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर अबैध मादक पदार्थ के बिक्रय करने के आरोप में आरोपी हरीओम उपाध्याय निवासी विदिशा को गिरफ्तार किया, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक महिला रोशनी निवासी जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा से तीन किलो 600 ग्राम गांजा जिसकी कीमत करीब 51000 हजार रूपए बताई जा रही हैं को जप्त कर धारा 8/20 NDPS ACT के तहत करवाई की गयी हैं

इसके अलावा पांच अन्य आरोपियों भूरा अहिरवार, नानू उर्फ़ नितेश दुबे, सुरेश अहिरवार देवेंद्र विश्वकर्मा, भूपेंद्र उर्फ़ रूपा राठौर को माल गोदाम गंजबासौदा से गेरा बंदी कर पकड़ा गया हैं जिनके पास से साथ लाख पचास हजार रूपए का 150 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ा गया हैं इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शहरी बीरेंद्र झा, वी.डी.वीरा, उप निरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक पदमा बरकरे आकर.प्रह्लाद , जीतेन्द्र यादव ानिदेश सेंगर आदि द्वारा संयुक्त रूप से करवाई की गयी