
गंजबासौदा| नगर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नगर आस पास के अधिकतर नदी नाले उफान पर आ गए हैं जिस कारण से शहर का आसपास के इलाको से संपर्क टूट गया हैं नगर के कई वार्डो में भी पानी भरा गया हैं, बही कल हुयी बारिश के कारण नगर में कल दिन भर बिजली गुल रही, बारिश के कारण नगर के नागरिको का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. लगतार हो रही बारिश के कारण कई घरो में पानी भर गया हैं|