Monday, October 27

बासौदा तहसील में हो बारिश के कारण स्कूलों -संस्थानों की छुट्टी

गंजबासौदा| प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर हैं गंजबासौदा के पास से होकर बहने वाली बेतवा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा हैं, लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए विदिशा जिला कलेक्टर श्री विक्रम कौशलेन्द्र सिंह द्वारा केबल बासौदा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाली समस्त शासकीय अशासकीय स्कूलों एबं अनुदान प्राप्त संस्थाओ के लिए आज दिनांक (11/09/19) का अवकाश घोषित किया हैं|

कई नदिया उफान पर

लगातार हो रही बारिश के कारण जिले की कई नदिया उफान पर हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा,बासौदा, नटेरन, कुरवाई, लटेरी तहसील में बहने वाली नदियों का जल स्तर बढ़ रहा हैं जिस कारण से इन नदियों के पास के गांव के लोगो का जनजीवन प्रभाबित हो रहा हैं|

विभिन्न तहसीलों में नदियों की स्थिति