
गंजबासौदा| नगर के राजोदा रोड पर बिजली विभाग द्वारा कुछ महीने पहले लगाए गए बिजली के खम्बे अब धराशायी होने लगे हैं| क्योँकि जब इनको लगाया जारहा था तब इनके नीचे के बेस को मजबूती से साथ नहीं बनाया गया जिसका असर अब देखने को मिल रहा हैं तेज बारिश में खम्बे के आसपास की मिट्टी के धसकने से पूरा पोल ही धराशायी हो जाता हैं राजोदा रोड पर भी एक खम्बा खराब बेस का शिकार हो गया हैं, जिससे अब लोगो को विजली के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं. नगर आये दिन पोल गिराने की घटना सामने आती रहती हैं |
