Tuesday, October 21

शहर की मुख्य सड़को आवारा पशुओ का राज

गंजबासौदा | बासौदा शहर के सबसे व्यस्त मार्गो पर आवारा पशुओ का राज हो गया हैं, स्टेशन रोड पर पशुओ का डेरा इस कदर जमा रहता हैं की पैदल नागरिक और वाहन चालक आसानी इस उस रोड पर नहीं चल सकते, हमेशा डर लगा रहता हैं की कही पशु उन्हें मारकर जख्मी न कर दे| इस रोड पर पशुओ का अधिक मात्रा में जमा होने का मुख्य कारण हैं सब्जी विक्रेताओं का सड़क के बीच में बने डिवाइडर के ऊपर बैठ कर सब्जी बेचना,

ऐसा नहीं हैं की ये सब्जी विक्रेता आज या कल से डिवाइडर पर बैठ कर सब्जिया बेच रहे हैं जब से मिनी स्मार्ट सिटी के तहत सड़क बनी हैं तब से इस सब्जियों का विक्रय किया जा रहा इस मार्ग से शहर के कई अधिकारी रोजाना निकलते हैं लेकिन इस और कोई करवाई नहीं करते हैं, न तो नगर पालिका और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन इस और कोई कार्रवाई करती हैं शायद कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही इन पशुओ और सब्जी विक्रेताओं पर कोई करवाई होगी |