भ्रमक पत्र के जरिए शमशान हटाने की तैयारी
गंजबासौदा। ग्राम बेहलौट पटवारी हल्का नंबर 42 में स्थित शमशान घाट को हटाने के लिए तहसीलदार कार्यालय द्वारा पत्र क्रमांक/प्रवाचक/2014, दिनांक 7/10/2014 ने भ्रम की स्थिति पैदा करते हुए पत्र सचिव/सरपंच ग्राम पंचायत रवरयाई के नाम होने से पत्र ही संदेह की स्थिति में आ गया। पत्र की भाषा में जो सर्वे नंबर दिए गए हैं उक्त नंबर ग्राम बेहलौट की भूमि नंबर 317 में रकबा 0.377 हेक्टयर भूमि दर्शाया गया है। उक्त पत्र में हेमंत नामदेव द्वारा कलेक्टर विदिशा जनसुनवाई क्रमांक 145822 दिनांक 26/08/14 की शिकायत पर तहसीलदार बासौदा ने उक्त शमशान हटाने हेतु सचिव और सरपंच को पत्र लिखकर जानकारी दी है।
उक्त खबर जैसे ही गांव वालों को लगी तो वह भी शमशान न हटाने के लिए तहसील की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि शासकीय भूमियों को जिस तरह से हड़पने का एक खेल गंजबासौदा में खेला जा रहा है वह निरंतर जारी है।...