Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर, हैल्थ                
                हेलमेट नहीं पहनने पर अब 250 रुपए जुर्माना-शिवराज ने मंजूर किया प्रस्ताव
                    भोपाल. हेलमेट नहीं पहनने पर अब 250 रुपए जुर्माना लगेगा। अब तक बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर 100 रुपए तक जुर्माने का प्रावधान था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
यह व्यवस्था जल्द लागू होगी। दो साल पहले राज्य सरकार ने हेलमेट से संबंधित नियमों में बदलाव करते हुए जुर्माना 440 रुपए कर दिया था। बाद में इसे बढ़ाकर 500 रुपए किया।
उस वक्त ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में सामने आया था कि शहर में 55 फीसदी लोगों ने हेलमेट पहनना शुरू कर दिया था। पहले यह आंकड़ा महज 35% था। बावजूद इसके सरकार ने पिछले साल जुर्माने की राशि घटाकर 100 रुपए कर दी थी। हाईकोर्ट ने सरकार को जुर्माना बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
नाबालिग वाहन चलाते मिला तो 1000 का होगा चालान 
नाबालिगोें को गाड़ी चलाने से रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मुहिम शुरू की है। चैकिंग के दौरान नाबालिग द्वारा...                
                
            









