Monday, September 22

होली को देखते हुए हबीबगंज से पटना के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

21_1425165440भोपाल. रेलवे प्रशासन ने होली के त्योहार को देखते हुए हबीबगंज से पटना के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 01659 हबीबगंज-पटना स्पेशल एक्सप्रेस हबीबगंज स्टेशन से 4 मार्च बुधवार को दोपहर में 2.35 बजे रवाना होगी। इसके बाद 2.45 बजे भोपाल पहुंचेगी।

पांच मिनट के हाल्ट के बाद यह ट्रेन 2.50 बजे भोपाल से रवाना होकर अगले दिन गुरुवार को सुबह 10.00 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01660 गुरुवार 5 मार्च की शाम 4.30 बजे पटना से चल कर दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे भोपाल और 11.55 बजे हबीबगंज पहुंचेगी| आते-जाते वक्त यह स्पेशल ट्रेन भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, मुगलसराय, बक्सर, आरा, दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।
शताब्दी में अस्थायी कोच: रेलवे ने एक मार्च से 15 मार्च तक नई दिल्ली-हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में चेयरकार श्रेणी का एक अतिरिक्त अस्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया है