Monday, September 22

इंदौर प्रशासन की कार्रवाई : विस्फोटक से उड़ाया सिटी पार्क का अवैध निर्माण

1e 2e 3e 4e 5e 6eइंदौर। आखिरकार शहर के पश्चिम क्षेत्र में सिटी पार्क की जमीन पर बने अवैध निर्माण शनिवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने हटाएजिला कलेक्टर आकाश त्रिपाठी, एडीएम सुधीर कोचर, एसडीएम संदीप सोनी, डीके. नागेंद्र, सिटी इंजीनियर हरभजनसिंह और भवन अधिकारी अशोक शर्मा की मौजूदगी में एक साथ 8 जेसीबी और 6 डंपर के साथ 50 से ज्यादा मजदूरों ने यहां कार्रवाई की। सुबह 8 बजे निगम का अमला अन्नपूर्णा थाने पहुंच गया था। साढ़े 8 बजे मौके पर एडीएम और एसडीएम ने एक साथ तीन स्थानों पर कार्रवाई शुरू करवाई। कुल 14 में से शाम तक 7 अवैध फार्म हाउस को जमींदोज किया गया।

इन फार्म हाउस पर कार्रवाई 
– विपिन नेमा
– विजय मिर्चीवाला
– ओमप्रकाश शर्मा
– मदनलाल नागर
– अनुसूइया सोनी
– दिनेश डांग
– गोपाल शारडा पांच पर स्टे, बाकी में निर्माण न के बराबर- कुल 14 बड़े निर्माण में से नौ पर कार्रवाई के बाद भी पांच और बचेंगे। इसमें अनिल सुराणा, मनीष सुराणा, रूपेश अग्रवाल व दो अन्य।