Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर                
                ‘सिख विरोधी दंगों में RSS, BJP के लोगों का भी हाथ’:कांग्रेस
                    नई दिल्ली
कांग्रेस ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामलों से मंगलवार को आरएसएस, बीजेपी और फॉर्मर पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के एक इलेक्शन एजेंट का नाम जोड़ा। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए बीजेपी-एसएडी गठबंधन को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस स्पोक्सपर्सन रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दंगों के मामले में आरएसएस, बीजेपी, कांग्रेस और कई संगठनों के नेताओं को आरोपी बनाया गया था। बीजेपी, आरएसएस के नेताओं और अटल बिहारी वाजपेयी के एक इलेक्शन एजेंट के नाम भी जांच एजेंसियों के सामने आए थे।
सुरजेवाला ने कहा कि वह दुखद और अमानवीय घटना थी। कांग्रेस प्रेजिडेंट सोनिया गांधी और पीएम मनमोहन सिंह अपनी पीड़ा जता चुके हैं। सुरजेवाला एक न्यूज पोर्टल की ओर से किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन पर कॉमेंट कर रहे थे। सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी और एसएडी सियासी जमीन हासिल करने के लिए इस मुद्दे का र...                
                
            









