Sunday, November 9

यातायात पुलिस ने वाहनों से काली फिल्म निकलवाई

bpl-n2259326-largeमंगलवारको ईदगाह तिराहे पर यातायात पुलिस ने मुहिम चलाकर तमाम चार पहिया वाहनों से काली फिल्म निकलवाई। सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के बावजूद अभी भी कई चार पहिया चालक अपने वाहनों के कांच में काली फिल्म लगाकर चलते हैं। यातायात प्रभारी वीरेंद्र झा ने बताया कि काली फिल्म लगे वाहनों को रोककर उनकी जांच की गई और उनसे जुर्माना वसूला गया। जो वाहन चालक जुर्माना नहीं भर रहे हैं, उनके चालान बनाकर प्रकरण कोर्ट में भेजे जाते हैं