वििदशा| रंगपंचमीके मौके पर मंगलवार को दोपहर हुरियारों का जुलूस निकला। इसमें लोग नाचते-गाते और गुलाल उड़ाकर मस्ती करते हुए चल रहे थे। जुलूस की शुरुआत कायस्थपुरा स्थित श्रीगुप्तेश्वर महादेव मंदिर से हुई। इसके बाद यह जुलूस तिलक चौक, बड़ाबाजार, माधवगंज चौक, नीमताल होते हुए वापस श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। रास्ते में कई स्थानों पर जुलूस का स्वागत किया गया। इस बार जुलूस में शामिल लोगों ने भास्कर की सूखी होली मुहिम से प्रेरणा लेते हुए केवल गुलाल और अबीर लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। रंगपंचमी पर गहरे रंगों और ज्यादा पानी का दुरुपयोग नहीं किया गया।