ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में CM मोहन की बड़ी घोषणा, भोपाल-इंदौर बनेंगे महानगर
                    राजधानी के मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन का सेशन शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की। अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि भोपाल-इंदौर को मेट्रोपॉलिटन शहर बनाना है। उन्होंने भोपाल और इंदौर में मेट्रोपॉलिटिन सिटी की अवधारणा लागू करने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर को मुंबई और बाकी शहरों को इंदौर बनाना है। पहले उद्योगों को जोड़ेंगे, फिर 25 साल बाद सब जोड़ देंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अधिकारी बोल रहे थे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट नहीं हो सकती, पर मैंने कहा कि भोपाल में ही करना है। इंदौर में तो हो ही सकती है, लेकिन भोपाल में भी ये समिट करना है। सीएम डॉ मोहन ने कहा कि, इंदौर को मुंबई बनाना है, बाकी शहरों को इंदौर बनाना है। इंदौर और भोपाल को म...                
                
            









