
राजधानी भोपाल में सोमवार से शुरू हुई दो दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में निवेशकों का उत्साह देखते ही बना। पहले ही दिन 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के इन्टेंशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव मिले। इससे प्रदेश में 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार पैदा होेंगे। इन आंकड़ों के आधार पर सरकार ने माना कि समिट सुपरहिट है। इंदौर की 7वीं जीआइएस में 15,42,550 करोड़ के प्रस्ताव मिले थे। समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
पीएम के सामने ही अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी(Gautam Adani) ने दो चरणों में 2.10 लाख करोड़ निवेश करने का ऐलान किया। बोले- मप्र में पहले से 50 हजार करोड़ का निवेश(Global Investors Summit) है। अब 1.10 लाख करोड़ पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, थर्मल एनर्जी में निवेश करेंगे। इससे 1.20 लाख को रोजगार मिलेगा। अदाणी ग्रुप की 1 लाख करोड़ ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल प्रोजेक्ट में निवेश करने की भी योजना है