राजस्थान रॉयल्स के पास आज आखिरी मौका, अब भी मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट, जानें पूरा समीकरण
खराब दौर से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम आज रविवार 28 अप्रैल को आईपीएल 2025 मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी तो उसके सामने हर हाल में जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। राजस्थान की टीम 9 मैचों में सात हार चुकी है और यदि वह आज गुजरात के खिलाफ भी मैच गंवा देती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की सभी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। गौरतलब है कि पिछले छह सीजन में टीम सिर्फ दो बार (2022 व 2024) प्लेऑफ में पहुंच सकी है।
– लगातार पांच मैच हार चुकी राजस्थान ने कुल नौ मैच खेले हैं और दो जीते जबकि सात हारे हैं। टीम अभी पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है।
– राजस्थान को अभी पांच मैच और खेलने हैं। प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखने के लिए उसे सभी मैच जीतने होंगे, ताकि वह 14 अंक तक पहुंच सके।
– सभी मैच जीतने के अलावा राजस्थान टीम को अपना नेट रन रेट भी बढ़ाना होगा। इसके बाद भी उसका भाग्य दूसरी टीमों के प...