Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज
सिरोंज-अस्पताल संचालकों पर एफआईआर
सिरोंज-प्रायवेटनर्सिंग होम संचालकों पर प्रशासन द्वारा रविवार को की गई कार्रवाई का व्यापक असर सोमवार को दिखाई दिया। शहर के अधिकांश झोलाछाप डाक्टरों के क्लीनिक एवं अस्पतालों पर दिनभर ताले लगे रहे। सील किए गए अस्पतालों की प्रशासन द्वारा सोमवार को वीडियोग्राफी भी करवाई गई। मामले में सात अस्पताल संचालकों ंपर सिरोंज थाने में प्रकरण भी दर्ज किए गए हंै।
रविवार को सीएमएचओ पंकज चतुर्वेदी एवं एसडीएम चंद्रमोहन ठाकुर ने शहर में संचालित अनेक प्रायवेट अस्पतालों एवं क्लीनिकों पर छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान प्रशासन द्वारा बामौरा रोड पर संचालित मेट्रो अस्पताल, टोरी मोहल्ला में संचालित राज नर्सिंग होम, लिंक रोड स्थित आरोग्य अस्पताल, छतरी चौराहा स्थित पाली क्लीनिक तथा राज बाजार स्थित निजी अस्पताल के साथ ही चांदनी चौक एवं तलैया मोहल्ले में संचालित क्लीनिकों को सील कर दिया था। कार्रवाई के दायरे...