Monday, September 22

गंजबासौदा-तुषार और बारिश से खराब हुई फसल लेकर तहसील पहुंचे

betwaanchal.com
betwaanchal.com

गंजबासौदा

सोमवारदोपहर ग्राम हिरनोदा के किसान तुषार और बारिश से खराब हुई फसल लेकर तहसील पहुंचे और तहसीलदार बीके मंदोरिया को ज्ञापन देकर मुआवजा की मांग की।

किसानों का कहना था कि बारिश और तुषार पडऩे से चना, मसूर,तेवड़ा, बटरा सहित धनिया फसल को नुकसान हुआ है। कई क्षेत्रों में मसूर और तेवड़ा की फसल को शत प्रतिशत नुकसान होने के कारण आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। किसान कल्याण सिंह, अजय सिंह,राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है

बारिश और तुषार से नष्ट हुई फसलों की ग्राम पटवारियों द्वारा जांच कराई जाए ताकि नष्ट फसल का आकलन कर किसानों को सहायता राशि दिलाई जा सके। किसान ज्ञापन के साथ अपने साथ बारिश के कारण नष्ट हुई फसल भी साथ लेकर आए थे ताकि खेतों में हुए नुकसान के बारे में बताया सकें। ज्ञापन देने वालों में नारायणसिंह ,राजेश ,राकेश ,वकील सिंह ,तुलाराम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थेbetwaanchal.com