Monday, September 22

गंजबासौदा-500 के नकली नोट बरामद

betwaanchal.com
betwaanchal.com

गंजबासौदा

पांचसौ के तीन नकली नोट युवक से बरामद करने के बाद पुुलिस द्वारा अब इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच दल भोपाल गौतम नगर भेजा जा रहा है।

अंबेडकर चौक पर रविवार की रात बूढ़ापुरा निवासी शातिर खां चाऊमीन के ठेले पर पांच सौ रुपए का नोट चलाने की कोशिश कर रहा था। दुकानदार को नोट पर शक होने के बाद उसने पड़ोसियों को भी दिखाया। बाद में नोट सहित युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक से तीन पांच-पांच सौ के नोट बरामद किए हैं। उसने पुलिस को बताया कि वह निशातपुरा में इलेक्ट्रानिक कोच फैक्ट्री में काम करता है। उसे यह नोट ठेकेदार ने दिए हैं। पकड़े गए युवक के कथन की छानबीन करने और नकली नोटों का पता लगाने के लिए पुलिस ने गौतम नगर के टीआई से संपर्क किया है। पुलिस दल भी छानबीन के लिए रवाना किया जा रहा है।

नकली नोट कहां से रहे हैं? उनको कौन चला रहा है। इसका पता चलने के बाद बड़ा मामला सामने सकता है। इसी के चलते पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। एसडीओपी अनुराग पांडे ने बताया कि इस मामले की तह तक जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह मामला राष्ट्रीय कोष को क्षति पहुंचाने वाला है।