Monday, September 22

नर्मदा के उद्गम की कहानी सुनाएंगे बिग बी

betwaanchal.com
betwaanchal.com

भोपाल। नर्मदा के घाटों पर अब सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की आवाज गूंजेंगी। बिग बी इस महानदी के इतिहास से लेकर इससे जुड़ी तमाम पौराणिक कहानियों को सुनाएंगे। अमिताभ ने नर्मदा के लिए अपनी आवाज मुफ्त में देने पर सहमति दे दी है।

प्रदेश की नर्मदा समग्र संस्था इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अमिताभ दो महीने में अपनी आवाज रिकॉर्ड कराने के लिए समय देने के साथ ही रिकॉर्डिंग कराएंगे। इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इसे ऑडियो के अलावा लाइट एंड साउंड सिस्टम के माध्यम से कराने की तैयारी है, जिसमें राज्य सरकार भी अपनी मदद देगी।

नर्मदा के उद्गम की कहानी

इस प्रोजेक्ट में तकरीबन ३० मिनट का एपिसोड होगा। इसमें अमरकंटक से नर्मदा के निकलने और विस्तार से जुड़ा इतिहास सुनाया जाएगा। नर्मदा से जुड़ी पौराणिक कहानियों के अलावा इस क्षेत्र के योद्धाओं, विरासत और बाकी जानकारी भी विस्तार से बताई जाएगी। इसमें रानी दुर्गावती, शंकराचार्य का भ्रमण, डायनासोर के अवशेष मिलने और बाजीराव पेशवा का जिक्र भी होगा।

एक करोड़ का खर्च आएगा

प्रोजेक्ट पर कुल एक करोड़ का खर्च आ रहा है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद घाटों पर चलने वाले लाइट एंड साउंड शो के रख-रखाव का जिम्मा शासन का रहेगा और इसके चलाने की व्यवस्था पर्यटन विभाग करेगा।

इन घाटों पर होगा आयोजन

– अमरकंटक, महेश्वर, होशंगाबाद, ओंकारेश्वर, बांद्राभान (नर्मदा-तवा तट) और मालखेड़ी।

सामाजिक जागृति के लिए प्रमुख घाटों पर अमिताभ बच्चन की आवाज की ऑडियो और लाइट एंड साउंड के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। बच्चन ने सहमति दे दी है। इस पर जल्द ही काम शुरू करेंगे – betwaanchal.com