
विदिशा। किसानों के आनलाइन पंजीयन के लिए समग्र आईडी का नंबर फीड करवाना अनिवार्य है। बिना समग्र आईडी के पंजीयन नहीं किया जाएगा। रबी सीजन में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए आनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 15 जनवरी से 15 फरवरी तक किसानों का आनलाइन पंजीयन किया जाएगा। वहीं आगामी 18 मार्च से लेकर 19 मई तक किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी।
जिला आपूर्ति विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पूरे जिले में खरीदी के लिए 125 केंद्र बनाए जाएंगे। अब तक कुल 45903 किसानों का आनलाइन पंजीयन हो चुका है। 3 अन्य नए किसानों ने भी अपना पंजीयन करवाया है। जिला आपूर्ति अधिकारी एमके श्रीवास्तव ने बताया कि जो किसान पहले से आनलाइन पंजीयन करवा चुके हैं, उन्हें दोबारा पंजीयन की जरूरत नहीं है।
ऐसे किसानों को केवल अपना समग्र आईडी नंबर और आधार कार्ड नंबर फीड करवाना होगा। उनके पंजीयन का केवल सत्यापन कार्य संबंधित पटवारी द्वारा किया जाएगा। गत वर्ष से पहले करीब 38 हजार किसानों ने अपना पंजीयन करवाया था।