Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
मोदी को करना पड़ा विरोध का सामना-कनाडा
ओटावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा शुक्रवार को गुरुद्वारा और लक्ष्मीनारायण मंदिर में दर्शनों के साथ संपन्न हो गई, जहां कुछ लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
वह शनिवार सुबह नई दिल्ली पहुंचेंगे। आखिरी पड़ाव में वेंकूवर पहुंचे पीएम के लिए कनाडा के पीएम स्टीफन हार्पर ने मोदी के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखा। इस मौके पर मोदी ने कहा कि मैं मुक्त व्यापार समझौते और द्विपक्षीय निवेश सुरक्षा संधि के जल्द समापन का वादा करता हूं।
इससे पहले वह कनाडा के टॉप सीईओज से भी मिले जिन्हें उन्होंने भारत में निवेश करने का न्योता दिया। खासकर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, क्लीन गंगा कैंपेन और स्मार्ट सिटीज में भी भागीदारी करने का आह्वान किया।
पीएम ने कहा कि किसी यात्रा की अहमियत उसकी लंबी अवधि से नहीं बल्कि उद्देश्यों से मापी जाती है। यह ऐतिहासिक यात्रा इसलिए नहीं थी कि भारत के पीएम 42 साल बाद...










