Tuesday, September 23

विदिशा- सरकारी शादी में वर के घर में शौचालय वधु का बैंक एकाउंट भी अनिवार्य

images (1)images (3)विदिशा। शौचालय होना भी किया अनिवार्य सरकारी शादी में इस बार वर पक्ष के घर में शौचालय की अनिवार्यता रखी गई। घर में शौचालय होने संबंधी प्रमाणीकरण पंचायत द्वारा जारी किया जाएगा। पंचायत निरीक्षक बृजेश तिवारी ने बताया कि यदि किसी के घर में शौचालय नहीं है तो उसे विवाह के एक महीने के भीतर शौचालय निर्माण का शपथ पत्र देना होगा।

जनपद परिसर में लगी भीड़ : 30 अप्रैल को होने वाली सरकारी शादियों के लिए जनपद पंचायत परिसर में आवेदकों की भीड़ उमडऩा शुरू हो गई है। आवेदन जमा कर रहे पंचायत सचिव नितिन शर्मा ने बताया कि वधु का बैंक खाता अनिवार्य होने संबंधी जानकारी देने के बाद बड़ी संख्या में आवेदक वापस लौट गए। आवेदन की आखरी तारीख 23 अप्रैल रखी गई है। इस वजह से आवेदकों के पास अब सिर्फ एक सप्ताह बचा है। जिसमें उन्हे बैंक खाता एवं आयु प्रमाणीकरण की अनिवार्यता पूरी करना है।

उपहार में मिलेंगे चांदी के जेवर : विवाह समारोह में वर-वधुओं को दी जाने वाली उपहार सामाग्री इस बार जिला पंचायत द्वारा स्वयं ही भेजी जाएगी। इसमें चांदी के जेवरों के साथ ही स्टील के सात बर्तन शामिल है। गत वर्ष तक उपहार सामग्री स्थानीय संस्थाओं द्वारा ही दी जाती थी। लाखों रुपए की सामग्री की खरीदी भी जनपद पंचायत द्वारा टेंडर जारी कर स्थानीय व्यापारियों से ही की जाती थी। इससे क्षेत्र के व्यापारी अच्छा-खासा मुनाफा कमा लेते थे।