Tuesday, September 23

गांधी चौक पर आजम खान के खिलाफ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

bpl-n2556719-largeशुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे विश्व हिंदू परिषद, वाल्मीकि समाज, हिंदू एकता मंच और अभाविप के तमाम कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से एकत्रित होकर गांधी चौक पर अपना विरोध प्रदर्शन किया। ये कार्यकर्ता यूपी के कैबिनेट मंत्री मो. आजम खान के विरोध में काले झंडे लहरा रहे थे और उनके खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे।

विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर सीएसपी नागेंद्र पटेरिया, एसडीएम आरपी अहिरवार और कोतवाली थाना प्रभारी राजेश तिवारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाइस देकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। विहिप और बजरंग दल के जिला मंत्री मलखानसिंह ठाकुर ने यहां जारी अपने बयान में कहाकि पिछले दिनों यूपी के रामपुर में वाल्मीकि समाज के 80 परिवारों को आजम खान द्वारा कथित रूप से धर्मांतरण कराने का प्रयास किया गया। इसी कृत्य के विरोध में समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है।

इस मौके पर विहिप के उपाध्यक्ष आशुतोष सोनी, बलवानसिंह, बजरंग दल के संयोजक चंद्रभानसिंह, हरिओम विश्वकर्मा, राकेश ठाकुर, सनातन हिंदू उत्सव समिति के नारायणसिंह कुशवाह, बल्लू महाराज, भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह चौहान, रविंद्र रघुंवशी, आशीष शर्मा, अभाविप के प्रशांत खत्री, धमेंद्र रघुवंशी, विराट पंचायत के प्रदीप जैन, शिवसेना से नरेश यादव, वाल्मीक समाज के जिलाध्यक्ष राजेश कटारे, संजय पत्रों, आनंद घेंघट, विजय कटारे, श्रवण कुमार, विनोद कुमार, मोहन घेंघट, कमल खरे आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

वाल्मीकि समाज, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को नीमताल पर आजम खां कोे काले झंडे दिखाते हुए।