Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर                
                IPL-पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया
                    अहमदाबाद
किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांचक की चोटी पर पहुंचे आईपीएल मैच में मुकाबला टाई रहने के बाद राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में नौ रनों से हरा दिया। यह उसकी मौजूदा टूर्नामेंट में पहली हार है। रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे (74) और कैप्टन शेन वॉटसन (45) की उम्दा पारियों की मदद से 6 विकेट पर 191 रन बनाए। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने भी शान मार्श (65) और डेविल मिलर (54) की हाफ सेंचुरी की मदद से यही स्कोर खड़ा किया।
सुपर ओवर में पंजाब ने रॉयल्स को 16 रन का टारगेट दिया लेकिन टीम ने पहली तीन गेंदों में ही 6 रन पर अपने दोनों विकेट गंवा दिए। सुपर ओवर में पंजाब की टीम पहले बैटिंग करने उतरी। मार्श और मिलर की जोड़ी एक बार फिर मैदान पर थी जबकि गेंद क्रिस मौरिस के हाथ में थी। मौरिस ने पहली ही गेंद फुलटॉस फेंकी और मिलर चूककर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया। मार्श ने इसके...                
                
            









