Tuesday, September 23

गंजबासौदा-केबल क्षतिग्रस्त, टेलीफोन बंद, उपभोक्ता परेशान

bpl-g2496851-largeगंजबासौदा। सावरकर चौक के समीप करीब पंाच स्थानों पर बीएसएनएल केबल लाइन कट जाने से क्षेत्र के 100 से अधिक टेलीफोन दो दिन से बंद हैं। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

मार्ग पर नपा जल आवर्धन योजना के चलते जेसीबी से खुदाई कार्य किया जा रहा है। इसके चलते करीब पांच स्थानों से केबल कट जाने से टेलीफोन बंद हंै। विभाग कर्मचारी चुन्नीलाल ने बताया कि आए दिन खुदाई कार्य के दौरान केबल कट जाने के कारण उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है। केबल कट जाने के कारण उसकी मरम्मत करने में काफी परेशान होना पड़ता है। मरम्मत कार्य पूरा करने में दो से तीन दिन तक लग जाते हंै ऐसी स्थिति में सैकड़ों उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है। चौराहे पर करीब पांच स्थानों से केबल जेसीबी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी मरम्मत करने में कर्मचारियों को असुविधा हो रही है। उपभोक्ता शुभम सोनी ने बताया कि महीने में दो से तीन बार केबल लाइन कट जाने से टेलीफोन और इंटरनेट बंद हो जाते हैं।

दर्जनों बार इस संबंध में विभाग अधिकारियों से शिकायत कर चुके हंै लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नपा जल आवर्धन योजना के साथ विद्युत नवीनीकरण के चलते पोल लगाए जाने के लिए भी खुदाई कार्य चल रहा है इससे भी कई बार केबल क्षतिग्रस्त होने से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है । गोविंद कुर्मी का कहना है कि विभाग द्वारा इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा