बीजिंग. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज यानी सोमवार को पाकिस्तान की अपनी दो दिन की यात्रा शुरू कर रहे हैं। ऑफिशियल टूर शुरू होने से पहले जिनपिंग ने पाकिस्तानी मीडिया के लिए लिखे गए अपने एक आर्टिकल में इस यात्रा को ‘अपने भाई ‘ के घर जाने जैसा बताया है।
जिनपिंग ने चीन के खास दोस्त माने जाने वाले पाकिस्तान के साथ रणनीतिक संबंधों को और मजबूती देने का संकल्प जताया है। माना जा रहा है कि जिनपिंग की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 46 अरब डॉलर के द्विपक्षीय आर्थिक कॉरीडोर परियोजना पर आगे बढ़ने का इरादा भी शामिल है। अपने लेख में जिनपिंग ने कहा है कि चीन अपने पड़ोसियों से बेहतर संबंध रखना चाहता है।
क्या है आर्टिकल में
पाक मीडिया में प्रकाशित जिनपिंग के लेख में उन्होंने कहा, ‘यह मेरा पहला पाकिस्तान दौरा है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने ही भाई के घर जा रहा हूं। इस यात्रा के दौरान मैं पाकिस्तानी नेताओं के साथ मिलकर प्रगति की संभावनाएं तलाशूंगा।’ 2015 में चीनी राष्ट्रपति का यह पहला विदेशी दौरा है। जिनपिंग मंगलवार तक पाकिस्तान में रहेंगे और इसके बाद इंडोनेशिया रवाना हो जाएंगे जहां वे बांडुंग सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जिनपिंग की इस यात्रा के दौरान चीन के जिनजियांग से पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट को जोड़ने वाली एक अहम परियोजना पर भी समझौता हो सकता है। ग्वादर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि चिनफिंग पाक राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बातचीत करेंगे। वह पाकिस्तान की तीनों सेनाओं के प्रमुख से मुलाकात करने के अलावा पाक संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।