विदिशा। शनिवार को शहर के मुख्य बाजार में ट्रैफिक जाम के बीच लोगों का चलना मुश्किल हा गया। 21 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर होने वाली शादियों की खरीदारी अधिक होने से ट्रैफिक व्यवस्था चौपट नजर आई। इस बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी गायब दिखी। नपा द्वारा खींची गई लाइन के बाहर तो दूर बीच सड़क पर ही वाहन रखे हुए थे। खास बात यह है कि खुद व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की दुकानों के बाहर ही बीच सड़क पर वाहन खड़े हुए थे।
माधवगंज चौराहे से लेकर बड़ा बाजार तक शनिवार को पैदल चलना भी लोगों के लिए समस्या का सबब रहा। जगह-जगह सड़कों पर बेतरतीब वाहनों की पार्किंग से आवागमन बाधित होता रहा। सिर्फ दोपहिया ही नहीं, बल्कि बाजार में बिना रोकटोक घुसे चार पहिया व टै्रक्टर-ट्रालियों से भी जाम लगा ग्रामीण खरीदारी अधिक रही। अक्षय तृतीया पर बड़ी संख्या में विवाह होना है। इसकी रौनक मुख्य बाजार में शनिवार को खासी दिखाई दी।
भरी दोपहरी में भी बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। इसमें इलेक्ट्रानिक, सराफा, कपड़ा, बर्तन और गिफ्ट की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ नजर आई। रविवार को बाजार बंद रहने से लोग एक दिन पहले ही खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचे थे।