सिरोंज. शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर शनिवार को तहसील रोड स्थित शनि मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर तहसील रोड स्थित शनि मंदिर मेें सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने तिल एवं तेल से शनि महाराज का अभिषेक कर उन्हें काला वस्त्र अर्पित किया। इस अवसर पर मंदिर संचालन समिति द्वारा शनि महाराज का विशेष श्रृंगार भी किया गया था। मंदिर में शाम के समय भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इधर पंचकुईया स्थित शनि मंदिर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अरदास लगाने के लिए पहुंचे।