Sunday, October 19

रायसेन

Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

सुषमा स्वराज नहीं लड़ेंगी चुनाव

नई दिल्ली विदेश मंत्री एवं विदिशा संसद सुषमा स्वराज ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया है कि वो 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी उन्होंने ये फैसला अपने स्वस्थ के खराब होने के चलते लिया हैं उन्होंने कहा है  कि मैंने अपनी मंशा पार्टी के सामने रख दी हैं अब अगर पार्टी चाहेगी तो वह  इस पर विचार कर सकती हैं  | हलाकि इस मामले को लाकर पार्टी की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया हैं, सुषमा स्वराज  पार्टी की कद्दावर नेता होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय मंत्री भी हैं  लोकसभा सांसद के अलावा राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं....
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

आज से वितरीत होंगी मतदाता पर्ची

विदिशा| भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिले की पांचों विधानसभाओं के सभी मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से वोटर स्लिप का वितरण कार्य 20 नवम्बर से घर-घर सम्पर्क कर किया जाएगा। जिले की पांचों विधानसभाओं में कुल  नौ लाख 66 हजार से अधिक मतदाता इस बार मतदान करेंगे |
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

29 नवंबर तक बंद रहेगी मंडी

विदिशा 19 नवंबर, 21 से 25 नवंबर तक और 27 से 29 नवंबर तक मंडी में अवकाश रहेगा  मंडी सचिव कमल बगवईया ने बताया कि 19 नवंबर को देवउठनी ग्यारस का स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अलावा 21 नवंबर को ईद मिलादुन्नबी, 22 को विधानसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में मंडी कर्मचारियों की ड्यूटी, 23 गुरुनानक जयंती, 24 को चौथा शनिवार, 25 को रविवार का अवकाश रहेगा। इसी तरह 27 नवंबर से 29 तक विधानसभा निर्वाचन में मंडी कर्मचारियों की ड्यूटी होने से अवकाश रहेगा।...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर

जल्द आएगा 100 रुपए का एक और नया नोट

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक की आज चल रही अहम बैठक में आज भारतीय रिजर्व बैंक 100 रूपए का नया नोट जारी कर सकता है  100 रुपए के नोट की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसको आपको संभालकर रखने की जरूरत नहीं होगी. यह न तो वह फटेगा, न ही कटेगा. आप इसे किसी भी तरह अपनी जेब पर रख सकेंगे. यह पानी में डालने पर गलेगा भी नहीं. इसका कारण यह है कि नए नोट पर वार्निश पेंट चढ़ा होगा. जहां तक डिजाइन का सवाल है तो नए नोट की डिजाइन बिल्कुल पुराने नोट की ही तरह होगी लेकिन इसमें कई नई खासियत होंगी. नया वाले नोट पर वार्निश पेंट लगा होगा जिससे यह लंबे समय तक चलेगा. नया नोट करीब करीब सात साल तक टिकेगा. पानी हो या केमिकल किसी का भी इस पर असर नहीं पड़ेगा. नए नोट के खराब होने का खतरा 170% कम होगा. हालांकि इसे बार-बार मोड़ना आसान नहीं होगा क्योकि इससे फटने का खतरा बढ़ सकता है. नोट का साइज बिल्कुल 100 रुपए (बैंगनी नो...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

शराब व्यापारी की कार से मिले 17 लाख

भोपाल। मिसरोद पुलिस ने 11 मील पर पुलिस चैकिंग के दौरान शराब व्यापारी की कार से 17.34 लाख रुपए की रकम बरामद की है। आरोपित शराब व्यापारी ने अपनी पहचान लालघाटी निवासी रूपेंद्र प्रताप मिश्रा रूप में बताई है। बताया जा रहा की आरोपी  कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा का भतीजा है। टीआई संजीव चौकसे के मुताबिक शुक्रवार को 11 मील पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी एक लग्जरी कार की पिछली सीट में बियर का एक कार्टून रखा था। जिसमें 17.34 लाख बरामद किए गए।...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

मध्यपदेश बिधानसभा चुनाव के चलते सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अरुण जेटली के साथ मिलकर घोषणा पत्र जारी कर दिया हैं बीजेपी ने  घोषणा पत्र को दृष्टि पत्र नए दिया है |इस दौरान अरुण जेटली ने कहा की आज कोई नहीं कह सकता के एमपी आज एक बीमारू राज्य हैं कोंग्रेस एमपी को बुरे हाल में छोड़ कर गई थी . कांग्रेस 21000 करोड़ के बजट को छोड़ कर गई थी और आज ये बजट 10 प्रतिशत से अधिक हो गया हैं घोषणा पत्र जारी करने के दौरान केंद्रीय मंत्री नंरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद्र गहलोतए प्रभात झा, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, विनय सहस्त्रबुद्धे, और संबित पात्रा भी मौजूद बीजेपी कार्यालय में मौजूद .  वहीं अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने राहुल की कर्ज माफी का तोड़ भी निकाल लिया है. भाजपा ने किसानों से प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस देने की घोषणा की है. इसके साथ ही विकास के मुद्दे भी बीजेपी के घोषणा पत्र का अहम हिस्सा रहे. पार्टी ने प्रदे...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, रायसेन, लटेरी, विदिशा

15 दिन आगे बढ़ाई अर्ध वार्षिक परीक्षा तिथि

विदिशा। 15 नबंवर से शुरू होने वाली कक्षा 9 से 12वी तक की अर्ध वार्षिक परीक्षाओं का समय आगे बढ़ा दिया गया है। शिक्षा विभाग के कैलेडर और पहले से निर्धारित समय के मुताबिक कक्षा 9वी से 12वीं तक की परीक्षाएं 15 नबंवर से शुरू होनी थी। लेकिन चुनाव के कारण यह परीक्षा आगे बड़ा दी गई है। शिक्षकों की कमीं के चलते 15 नबंवर तक कई स्कूलों में सिलेबस भी पूरा नहीं हो सका। परीक्षा आगे बढ़ाने का एक बड़ा कारण यह भी बना रहा। इसी के चलते परीक्षाएं आगे बढ़ाई गई हैं...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

अपने 4 साल का हिसाब देने को तैयार – मोदी

नई दिल्‍ली/शहडोल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आगमी चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने शहडोल में विशाल जनसभा को संबोधित किया | अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा  कहा कि -  कांग्रेस का झूठ अब 2 घंटे से अधिक नहीं चल पाता है उन्‍होंने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि पाई-पाई का हिसाब देना चाहिए या नहीं? एक ही परिवार की चार पीढि़यों ने देश को क्‍या दिया? एक चाय वाले ने चार साल में क्‍या दिया...आओ हो जाए मुकाबला? ये चुनाव हमारे मध्य प्रदेश का भविष्य क्या हो, उसका फैसला करने का चुनाव है. हम हमारे बच्चों को कैसा मध्य प्रदेश देना चाहते हैं, इसका निर्णय इस चुनाव में आपको करना है....
Uncategorized, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

25 होगी पीएम मोदी की सभा

विदिशा | आगामी 25 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी की आम सभा  विदिशा के मिर्जापुर नई गल्ला मंडी में आयोजित होगी इस आम सभा में नरेन्द्र मोदी गंज बसोदा, विदिशा,सिरोंज,कुरवाई व शमशाबाद के बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में आम सभा को संबोधित करने आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं सभा मे रायसेन,विदिशा,गंजबासोदा,सागर,सिरोज,कुरवाई,सीहोर,गुना आदि जगहों से कार्यकर्ताओ के आने का अनुमान हैं |...
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

भाजपा ने 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, इन्हें मिला मौका

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 17 नामों की दूसरी सूची जारी कर दी है|इस लिस्ट में पार्टी ने एक मौजूदा विधायक का टिकट काटा है। उज्जैन दक्षिण से पार्टी ने मोहन यादव को दोबारा टिकट दिया है। इस लिस्ट में जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश की गई है|