विदिशा | आगामी 25 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आम सभा विदिशा के मिर्जापुर नई गल्ला मंडी में आयोजित होगी इस आम सभा में नरेन्द्र मोदी गंज बसोदा, विदिशा,सिरोंज,कुरवाई व शमशाबाद के बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में आम सभा को संबोधित करने आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं सभा मे रायसेन,विदिशा,गंजबासोदा,सागर,सिरोज,कुरवाई,सीहोर,गुना आदि जगहों से कार्यकर्ताओ के आने का अनुमान हैं |