Sunday, October 19

अपने 4 साल का हिसाब देने को तैयार – मोदी

0521_modi_12नई दिल्‍ली/शहडोल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आगमी चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने शहडोल में विशाल जनसभा को संबोधित किया | अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा  कहा कि –  कांग्रेस का झूठ अब 2 घंटे से अधिक नहीं चल पाता है उन्‍होंने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि पाई-पाई का हिसाब देना चाहिए या नहीं? एक ही परिवार की चार पीढि़यों ने देश को क्‍या दिया? एक चाय वाले ने चार साल में क्‍या दिया…आओ हो जाए मुकाबला? ये चुनाव हमारे मध्य प्रदेश का भविष्य क्या हो, उसका फैसला करने का चुनाव है. हम हमारे बच्चों को कैसा मध्य प्रदेश देना चाहते हैं, इसका निर्णय इस चुनाव में आपको करना है.