Sunday, October 19

सुषमा स्वराज नहीं लड़ेंगी चुनाव

download (6)नई दिल्ली विदेश मंत्री एवं विदिशा संसद सुषमा स्वराज ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया है कि वो 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी उन्होंने ये फैसला अपने स्वस्थ के खराब होने के चलते लिया हैं उन्होंने कहा है  कि मैंने अपनी मंशा पार्टी के सामने रख दी हैं अब अगर पार्टी चाहेगी तो वह  इस पर विचार कर सकती हैं  | हलाकि इस मामले को लाकर पार्टी की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया हैं, सुषमा स्वराज  पार्टी की कद्दावर नेता होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय मंत्री भी हैं  लोकसभा सांसद के अलावा राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं.