भोपाल। मिसरोद पुलिस ने 11 मील पर पुलिस चैकिंग के दौरान शराब व्यापारी की कार से 17.34 लाख रुपए की रकम बरामद की है। आरोपित शराब व्यापारी ने अपनी पहचान लालघाटी निवासी रूपेंद्र प्रताप मिश्रा रूप में बताई है। बताया जा रहा की आरोपी कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा का भतीजा है। टीआई संजीव चौकसे के मुताबिक शुक्रवार को 11 मील पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी एक लग्जरी कार की पिछली सीट में बियर का एक कार्टून रखा था। जिसमें 17.34 लाख बरामद किए गए।