नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक की आज चल रही अहम बैठक में आज भारतीय रिजर्व बैंक 100 रूपए का नया नोट जारी कर सकता है 100 रुपए के नोट की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसको आपको संभालकर रखने की जरूरत नहीं होगी. यह न तो वह फटेगा, न ही कटेगा. आप इसे किसी भी तरह अपनी जेब पर रख सकेंगे. यह पानी में डालने पर गलेगा भी नहीं. इसका कारण यह है कि नए नोट पर वार्निश पेंट चढ़ा होगा. जहां तक डिजाइन का सवाल है तो नए नोट की डिजाइन बिल्कुल पुराने नोट की ही तरह होगी लेकिन इसमें कई नई खासियत होंगी.
नया वाले नोट पर वार्निश पेंट लगा होगा जिससे यह लंबे समय तक चलेगा.
नया नोट करीब करीब सात साल तक टिकेगा.
पानी हो या केमिकल किसी का भी इस पर असर नहीं पड़ेगा. नए नोट के खराब होने का खतरा 170% कम होगा.
हालांकि इसे बार-बार मोड़ना आसान नहीं होगा क्योकि इससे फटने का खतरा बढ़ सकता है.
नोट का साइज बिल्कुल 100 रुपए (बैंगनी नोट) के नए नोट के बराबर होगा.
यह नोट भी गांधी सीरीज का ही नोट होगा.