विदिशा-दो करोड़ रुपए की लागत से बनेगा मानस भवन
विदिशा। रामलीला परिसर में अब दो करोड़ रुपए लागत वाले अत्याधुनिक मानस भवन के निर्माण किए जाने का प्रावधान है। इस भवन के लिए शासन से 50 लाख रुपए पुन: लिए जाने के साथ ही शेष रकम अन्य मदों से जुटाई जाएगी। इस आशय का निर्णय कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई रामलीला मेला समिति की बैठक में लिया गया।
सोमवार दोपहर रामलीला भवन में आयोजित इस बैठक में गत वर्ष के आय-व्यय बजट को अनुमोदित किया गया। इसके साथ हीअगले वर्ष की व्यय योजना भी प्रस्तुत की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेला अवधि के दौरान भारी वाहनों को मेला परिसर से बाहर महलघाट वाले रास्ते से होकर गुजारा जाए। इसके लिए लोनिवि के अधिकारियों को रास्ता सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। इसी बैठक में मेले में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में भी एक-एक हजार रुपए का इजाफा किया गया है।
इसके अलावा रामलीला मेला समिति उदयगिरि स्थित नरसिंह शिला को सु...