Monday, September 22

चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़े

betwaanchal news
betwaanchal news

गंजबासौदा पचमाबाइपास मार्ग पर मंगलवार की रात चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़े लेकिन परिजनों की नींद खुल जाने के कारण चोरी करने में असफल रहे। चोरों ने सबसे पहले अजबसिंह रघुवंशी के मकान में लगे शटरों के ताले तोड़े लेकिन अंदर जाने का रास्ता नहीं मिला उसके बाद मकान के पिछले साइड लगे लकड़ी के गेट को तोडऩे का प्रयास किया गया।

परिजन अरविन्द्र रघुवंशी ने बताया कि गेट तोड़ते समय उनकी नींद खुल गई जब उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तब भी चोर भागे नहीं और गेट तोड़ते रहे। शोर मचाने पर पड़ोसियों की नींद खुली तब कहीं जाकर चोर भागे। इसी प्रकार मार्ग स्थित मुन्नालाल साहू के मकान में भी चोरों ने गेट तोड़ कर चोरी का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। नागरिकों द्वारा रात को ही इसकी सूचना देहात थाना प्रभारी हेमंत बार्वे को दी। सूचना मिलने पर देहात प्रभारी द्वारा मौके की जांच की गई courtesy bhaskar