Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज
बॉलिवुड हीरो आदित्य पंचोली ने की मारपीट, गिरफ्तार
मुंबई
बॉलिवुड हीरो आदित्य पंचोली को शनिवार देर रात रात गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोप है कि उन्होंने एक फाइव स्टार होटल के पब में सिर्फ इसलिए मारपीट कर ली क्योंकि वहां हिंदी गाना नहीं बज रहा था। खबरों के मुताबिक पंचोली इससे नाराज हो गए और इसी बात पर डीजे से उनकी कहासुनी हो गई, फिर बाउंसर उन्हें हटाने के लिए आए तो उन्होंने बाउंसरों से मारपीट कर ली। मामले की शिकायत पर पुलिस ने पंचोली को गिरफ्तार कर लिया।
जब पंचोली पब में हंगामा कर रहे थे तभी किसी ने अपने मोबाइल कैमरे से इसका विडियो बना लिया। इस विडियो में आदित्य पंचोली की डीजे के साथ कहासुनी और बाउसंरों के साथ मारपीट का पूरा वाकया है। इसमें दिखाया गया है कि देर रात जब वह होटल के पब में पहुंचे तो उन्होंने डीजे से अंग्रेजी गानों की जगह हिंदी गाने बजाने को कहा, लेकिन डीजे ने उनकी एक ना सुनी।
इसी बात पर गुस्सा होकर पंचोली ने वहां रखे म्...










