पर्थ
ऑस्ट्रेलिया के वाका मैदान पर शुक्रवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 के ग्रुप-बी मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को चार विकेट से हरा दिया। भारत की वर्ल्ड कप में यह लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पूल बी से क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस जीत के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बेहद छोटे समझे जा रहे वेस्ट इंडीज के 182 के स्कोर का पीछे करते हुए भारत की आधी टीम 107 रन की भीतर ही आउट हो गई, लेकन धोनी ने जिम्मेदारी भरी पारी से देश को होली का तोहफा दे दिया। धोनी ने सर्वाधिक 45 रन बनाए।