Tuesday, September 23

विदिशा –गर्ल्स कॉलेज में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

bnmबुधवारको गर्ल्स कॉलेज में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साल भर होने वाली गतिविधियों, मैरिट में आने वाली छात्राएं, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस से जुड़ी छात्राओं को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुरुचरणसिंह थे। अध्यक्षता डा आईबी खान ने की और विशेष अतिथि डा लालचंद राजपूत, डा एके चतुर्वेदी थे। इस मौके पर प्राचार्य सतीश जैन ने कहािक कॉलेज में गांव की बेटी योजना के तहत 236, प्रतिभा किरण योजना के तहत 20 छात्राओं को स्कॉलरशिप दी गई। एससी-एसटी वर्ग की 431 छात्राओं को स्टेशनरी दी गई और 1069 छात्राओं को स्कॉलरशिप दी गई। उन्हाेंने कहाकि जीवन में आगे बढ़ने के लिए संकल्प की शक्ति कामयाबी के लिए प्रथम श्रेणी का काम करती है।

जीवन में अपना लक्ष्य बनाएं और उसको पूरा करने के लिए संकल्पित रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुचरणसिंह ने कहाकि युवा पाश्चात्य संस्कृति को अपना कर जीवन बर्बाद करें। छात्राओं को अभी से जागरुक होना होगा, तभी जीवन संवरेगा। डा आईबी खान ने कहाकि भाषा प्रभावशाली होना चाहिए, किसी का अनादर करें और झूठ बोलने से बचना चाहिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।