Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर                
                गंजबासौदा-अंत्योदय मेले की तैयारियों को लेकर बैठक
                     
गंजबासौदा| तहसील मुख्यालय पर लगनेे वाले अंत्योदय मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को तहसील स्थित पटवारी सभागृह में सभी विभाग प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। इसमें 30 मार्च को मेला आयोजन संबंधी विस्तार से जानकारी एसडीएम ओपी श्रीवास्तव और तहसीलदार बीके मंदोरिया द्वारा दी गई। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे तैयारियों के साथ मेले में आए। जो भी आवेदन मिले उसका निराकरण मौके पर ही किया जाए। बैठक में कुरवाई और बासौदा के संयुक्त मेले का स्थान कहां रखा जाए इस पर भी विचार किया गया। सभी का मत था कि मेला पुरानी मंडी प्रांगण में आयोजित किया जाए।...                
                
            









