Tuesday, September 23

विदिशा-अशोकनगर प्रांतीय राजमार्ग पर ग्राम बमूरिया के पास रविवार की रात दो बाइक भिडऩे से एक युवक की मौत

646-416-1425808838करारिया थाने के एएसआई मुकुट राज ने बताया कि एक बॉक्सर बाइक पर सवार युवक विदिशा से कागपुर की ओर जा रहा था। वहीं सामने से विदिशा की ओर जा रही दूसरी बाइक पर पति, पत्नी, साली और मासूम बच्चा सवार था। बमूरिया के पास दोनों बाइक आमने-सामने से भिड़ गईं। जिससे कागपुर की ओर जा रही बाइक के चालक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए। घायलों को संजीवनी एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी बाइक पर हाथ से नंबर लिखा हुआ था, जो ट्रेस नहीं हो रहा। वह करीब 25 वर्ष का था और नीला पेंट, आसमानी कलर की जैकेट पहने हुए था। पीठ पर बैग टंगा हुआ था। बैग और जर्किन में शराब की बोतलें भी पाई गई हैं।