Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
दुनिया की सबसे बड़ी इस्लामिक क्लोदिंग कंपनी की नजरें इंडिया पर
मुंबई
पहनावे की इस्लामिक शैली को मॉडर्न डिजाइन के साथ मिलाकर पेश करने वाले इंटरनैशनल क्लोदिंग ब्रैंड ईस्ट एसेंस ने इंडिया को इस्लामिक फैशन का ग्लोबल सेंटर बनाने की योजना तैयार की है। दुनिया की यह सबसे बड़ी इस्लामिक क्लोदिंग कंपनी अगले महीने इंडियन मार्केट में कदम रखेगी। वह ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस स्नैपडील पर एक ऑनलाइन स्टोर खोलेगी। उसकी योजना इंटरनैशनल मार्केट के लिए इंडिया को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की है।
कैलिफोर्निया के सिलिकन वैली में 2007 में यह कंपनी शुरू हुई थी। इसके को-फाउंडर सनी किलाम ने बताया, 'आइडिया यह है कि काले या सफेद रंग के परंपरागत पहनावे को कलरफुल फैशनेबल पोशाक में बदलने का है। इसके साथ मर्यादा और परंपरा का ध्यान भी रखा जाएगा'
इस अमेरिकी कंपनी का कारोबार 68 देशों में है और इसकी सालाना बिक्री 4 करोड़ डॉलर यानी लगभग 256 करोड़ रुपये की है। स्नैपडील में फैशन डिविजन के...










