Wednesday, September 24

लटेरी-में खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं

bpl-n89539-large

 

लटेरी। जिस ट्रक कंपनी को लटेरी और आनंदपुर क्षेत्र के कई उपार्जन केंद्रों से खरीदा गया गेहूं उठाकर गोदामों तक पहुंचाना था उसे परिवहन की अनुमति ही नही मिली है। मप्र वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने से हजारों क्विंटल गेहूं केंद्रों पर खुले में पड़ा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ककराज, बलरामपुर, लटेरी और आनंदपुर क्षेत्र के कई उपार्जन केंद्रों पर खुले में पड़ी उपज परेशानी का कारण बनी हुई है। ककराज उपार्जन केंद्र के समिति प्रबंधक मेहमूद भाई ने बताया कि 6000 से अधिक क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा हुआ है। इस उपज को जानवरों से सुरक्षित रखना सिरदर्द बना हुआ है।

इसी प्रकार मंडी परिसर स्थित दोनों उपार्जन केंद्रों पर 4000 क्विंटल उपज खुले में पड़ी हुई है। परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर राकेश जैन ने बताया कि ढोलखेड़ी विदिशा और बासौदा के वेयरहाउस प्रबंधकों से जैेसे ही परिवहन की आज्ञा प्राप्त होगी वैसे ही उपार्जन केंद्रों पर पड़ी उपज का परिवहन कराया जाएगा।