Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
इंदौर. पुणे की सिम्बॉयोसिस यूनिवर्सिटी प्रस्तावित कैम्पस साइट प्लान मंजूर
इंदौर. पुणे की सिम्बॉयोसिस यूनिवर्सिटी के बड़ा बांगड़दा में प्रस्तावित कैम्पस के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने साइट प्लान मंजूर कर दिया है। प्रशासन और यूनिवर्सिटी को इसकी जानकारी भेज दी है। अब नगर निगम से इसका डिटेल प्लान मंजूर होना बाकी है। निगम को डिटेल प्लान मंजूर करने के एवज में अच्छी खासी फीस भी मिलेगी। इसके अलावा हर साल टैक्स वसूलने के रूप में भी एक बड़ा उपभोक्ता मिलेगा।यूनिवर्सिटी 10 हेक्टेयर (करीब 25 एकड़) में अपना कैम्पस स्थापित करेगी। कैम्पस का 75 फीसदी एरिया ओपन, हरियाली और पार्किंग के लिए रखा गया है। सिर्फ 25 फीसदी जमीन पर बिल्डिंग बनेगी। मुख्य एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक भी नौ मीटर से ऊंचा (तीन मंजिला) नहीं होगा।
तीन साल में शुरू होगा काम
टीएंडसीपी से स्वीकृत साइट प्लान की प्रारंभिक वैधता तीन साल की होती है। इसके बाद नवीनीकरण करवाना होता है। इसका मतलब यह कि यूनिवर्सिटी तीन स...










