इंदौर
स्वाति सूर्यवंशी एमबीए में पढ़ाई के साथ एक बैंक में अस्थायी नौकरी कर रही थी, लेकिन जल्दी ज्यादा पैसा कमाने की चाहत में उसने संगीन जुर्म किया और सलाखों के पीछ पहुंच गई। आरोप है कि 25 साल की इस युवती ने एक दूसरी लड़की के जरिए एक बैंक अधिकारी को फंसाय और आपत्तिजनक सीडी तैयार कर ली। इस सीडी के आधार पर वह अधिकारी को ब्लैकमेल कर 80 लाख रुपये मांगने लगी। लेकिन, दांव उल्टा पड़ा गया और अब वह जेल में बंद है।
मध्य प्रदेश के बेतूल जिले की रहने वाली स्वाति एमबीए की स्टूडेंट है। वह एक बैंक में पार्ट टाइम जॉब करती थीं। तभी उसकी नजर बैंक के एक अधिकारी पर पड़ी और उसके दिमाग में रुपये ऐंठने की साजिश परवान चढ़ने लगी। स्वाति ने अपने प्लान में प्रिया अग्रवाल नाम की एक दूसरी लड़की और एस भदोरिया नाम के लड़के को साथ लिया।
स्वाति ने प्रिया को बैंक अधिकारी के पीछे लगा दिया और उसकी उम्मीद के मुताबिक बैंक अधिकारी प्रिया के हुस्न के जाल में फंस भी गए। शहर के भंवरकुआं स्थित उसी फ्लैट में बैंक अधिकारी और प्रिया के अंतरंग पल गुजरने लगे, जिसे कुछ महीनों पहले स्वाति के लिए किराये पर लिया गया था।
शातिर स्वाति ने फ्लैट में पहले से ही कैमरे लगा रखे थे, जिसमें प्रिया और 48 वर्षीय बैंक अधिकारी के बीच अंतरंग संबंध के दृश्य कैद हो गए। अब स्वाति इस विडियो के जरिए बैंक अधिकारी को ब्लैकमेल करने लगी। उसने बैंक अधिकारी से 80 लाख रुपये मांगे और नहीं देने पर इस विडियो को सार्वजनिक कर देने की धमकी दी। साथ ही यह भी कहने लगी कि शादी के नाम पर धोखा देने और बलात्कार करने की शिकायत दर्ज करा देंगे।
भारी-भरकम रकम की मांग से परेशान बैंक अधिकारी ने इस बात की सूचना आईजी विपिन माहेश्वरी को दी, जिनके आदेश पर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की और बुधवार शाम को सारा मामला सामने आ गया। पुलिस ने स्वाति को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग, उगाही और आपराधिक साजिश रचने की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहला, स्वाति 21 जनवरी तक क्राइम ब्रांच की कस्टडी में है, वहीं प्रिया और एस भदोरिया की तलाश जारी है।