Wednesday, September 24

मंगोलिया लोकतंत्र की नई चमकती रोशनी: मोदी

pm-modi-addresses-mongolian-parliamentउलान बटोर 

तीन देशों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा पड़ाव मंगोलिया में शुरू हो चुका है। रविवार को देश की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मंगोलिया लोकतंत्र की एक नई चमकती रोशनी की तरह है।’ उन्होंने भारत-मंगोलिया के डिप्लोमेटिक रिलेशन के 60 साल पूरे होने पर प्रसन्नता भी जाहिर की।

संडे के दिन संसद को संबोधित करने वाले पहले विदेशी नेता

प्रधानमंत्री मोदी ऐसे पहले विदेशी नेता हैं जिन्होंने रविवार (अवकाश) के दिन मंगोलिया की संसद को संबोधित किया। भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मंगोलिया की संसद को रविवार को विशेष कार्यवाही के लिए खोला गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह मेरे लिए खास है कि मैं मंगोलिया के लोकतंत्र के पच्चीसवें साल पर इस देश में आया हूं और मुझे रविवार के दिन देश की संसद को संबोधित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसके लिए उन्होंने मंगोलियाई प्रधानमंत्री का खासा आभार जताया।

जताई नजदीकी और आशाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगोलिया के साथ नजदीकी दिखाते हुए उसे भारत का आध्यात्मिक पड़ोसी भी बताया और दोनों देशों के आपसी संबंधों को भावनात्मक रूप से टाइमलेस बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दिल और दिमाग के रिश्ते में दूरियों को मिटा देने की ताकत होती है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा मानवीय रिश्ता भले ही बहुत मजबूत है लेकिन हमारे बीच आर्थिक संबंध मामूली रहे हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने आशा जताई है कि नई दिल्ली एवं मंगोलिया के संबंध नए युग में हर अवसर के साथ मजबूत होंगे।