Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
नागालैंड-रेप के आरोपी को जेल से निकालकर मारा–केंद्र ने मांगी रिपोर्ट
दीमापुर
नागालैंड के दीमापुर में गुरुवार शाम को रेप के आरोपी के साथ भीड़ की हैवानियत पर केंद्र सरकार ने नागालैंड सरकार से रिपोर्ट तलब की है। इस बीच राज्य सरकार ने भी घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना के बाद से दीमापुर में स्थिति सामान्य है, लेकिन इलाके में अभी भी धारा 144 लगाई गई है।
दीमापुर में गुरुवार को करीब 10 हजार लोगों की भीड़ ने सेंट्रल जेल में घुसकर रेप के आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया था। भीड़ करीब आठ किलोमीटर तक उसे घसीटते और मारते-पीटते शहर के बीचोबीच स्थित घंटाघर तक ले गई, जहां उसकी हत्या कर शव को लटका दिया गया था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में एक रिपोर्ट मांगी गई है। अधिकारी ने कहा कि दीमापुर सहित राज्य में हालात नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से इस मुद्दे पर रिपोर्ट मांगी गई है। दीमापुर में जन-जीवन सामान्य ...










